डीएसपी काे रात में उल्टी हुुई, सुबह नींद में हार्टअटैक से मौत

उज्जैन. आईजी कार्यालय में पदस्थ डीएसपी बीएल बुनकर 57 साल की शुक्रवार सुबह नींद में हार्टअटैक से मौत हो गई। रात में खाना खाने के कुछ देर बाद बुनकर को उल्टी हुई। सुबह 6.30 बजे पत्नी ने चाय पीने के लिए बुनकर को जगाया तो वे यह कहते हुए वापस सो गए थे कि देररात तक नींद नहीं आई, इसलिए अभी सोना चाहता हूं, देर से उठूंगा। इसके बाद वे फिर नहीं जागे। डीएसपी बुनकर बुधवार को ऑफिस गए थे व काम निपटाने के बाद उन्होंने एक संस्था के आह्वान पर पुलिसकर्मियों को छोले-कुल्चे और छाछ वितरित की थी। काफी देर होने के बाद भी जब बुनकर कमरे से नहीं आए तो सुबह 9.30 बजे उन्हें पत्नी जगाने पहुंची। वे बिस्तर पर बेसुध पड़े थे। परिजन उन्हें हरिफाटक फोरलेन स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। आईजी राकेश गुप्ता ने कहा- बुनकर बहुत सहज, सरल अधिकारी थे, दो दिन पहले ऑफिस आए व काम भी किया था।

 

बुनकर के दो बेटे हैं, एक रक्षा मंत्रालय में पदस्थ

डीएसपी बुनकर के साथ बेटा अविनय रहता है, जो ड्रोन का कारोबार करता है। दूसरा बेटा तन्मय दिल्ली के रक्षा मंत्रालय में पदस्थ है। पिता के निधन की सूचना के बाद तन्मय वहां से उज्जैन के लिए रवाना हुआ।

 

डीएसपी, टीआई समेत दो कांस्टेबलों को खो दिया

लॉकडाउन के दौरान डीएसपी बुनकर समेत शहर ने नीलगंगा टीआई यशवंत पाल, आरक्षक अनिल मालवीय व आरक्षक अनिल माटोली को खो दिया है। इनमें टीआई पाल कोराना से शहीद हुए हैं, जबकि डीएसपी बुनकर व दोनों आरक्षकों की मृत्यु का कारण हार्टअटैक सामने आया है।

Leave a Comment