उज्जैन:नामी बिल्डर के छोटे भाई और उनकी पत्नी पॉजिटिव

कल शहर में 10 पॉजिटिव आए तो 114 स्वस्थ होकर अपने घर लौटे

उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में भी फैल रहे संक्रमण की चपेट में तीन दिन पहले पाश्र्वनाथ टावर भी आ गया। उज्जैन में किसी मल्टी में संक्रमण फैलने का यह पहला मामला था। इसी मल्टी में निवास करने वाले उज्जैन के एक नामी बिल्डर के भाई और उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी कल शाम पॉजिटिव आ गई। उक्त बिल्डर ने शहर में कई कॉलोनियां और मल्टी बनाई है उन्ही में से देवास रोड पर रुक्मणि मोटर्स के पीछे स्थित एक कॉलोनी में भी पिछले दिनों संक्रमण का मामला सामने आया था।

 

आरडी गार्डी और पीटीएस में अब केवल 181 उपचाररत

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अच्छी खबर यह भी है कि संक्रमित मरीज उपचार के बाद बड़ी संख्या में स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। शनिवार को 266 संदिग्धों की कोरोना जांच रिपोर्ट में सिर्फ 10 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई, जबकि बीमारी से जंग जीतकर घर लौटने वालों की संख्या 114 रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कुल 114 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे और अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 432 तक पहुंच गया है। शनिवार को कुल 266 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें से मात्र 10 पाजिटिव आये हैं। अब आरडी गार्डी और पीटीएस में कुल 181 कोरोना मरीजों का उपचार जारी है, जिनमें से 130 मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं हैं जबकि 51 लोगों में कोरोना के लक्षण है। अब तक जिले के 7598 संदिग्धों की जांच की जा चुकी है जिनमें से पाजिटिव मरीजों का उपचार भी किया गया। अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 57 है।

Leave a Comment