बस में आग लगी नहीं, पेट्रोल डालकर लगाई गई बैटरी में विस्फोट के बयान पर पुलिस को संदेह

उज्जैन. बस में आग लगी नहीं पेट्रोल डाल कर लगाने की आशंका है। आग लगाने के लिए संभवत: पेट्रोल का उपयोग हुआ। मौके पर बैटरी में विस्फोट का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस की एफएसएल टीम को संदेह है कि आग से टायर में धमाका हुआ। इस कारण कांच फूटे।
बस की आग जांच की आंच में नए खुलासे कर रही है। चौकीदार का कहना था बस की बैटरी में ब्लास्ट हुआ। आवाज सुनकर वहा दौड़ा, जबकि आग पहले से लगी हुई थी। पुलिस की एफएसएल टीम ने चौकीदार के बयान के आधार पर मौके पर जांच की। इस जांच से यह पता चला कि आग से टायर जलने लगे। इससे धमाका होने से कांच फूटे, बैटरी में ब्लास्ट नहीं हुआl इसलिए यह संदेह है कि बस में आग लगी नहीं, लगाई गई थी। आग लगाने में डीजल व केरोसिन की जगह पेट्रोल का उपयोग किया गया था। डीजल या केरोसिन का उपयोग आग लगाने के लिए करने पर आग बुझाने के बाद तक उनकी गंध बनी रहती है। घटनास्थल पर इन दोनों के कोई साक्ष्य नहीं मिले। इसलिए यह आशंका है कि आग लगाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल किया गया। किसी भी बस का फ्यूल टैंक भी नहीं फटा था। बस के दरवाजे और खिड़की आसानी से खुल गए, कोई लॉक नहीं हैं। शार्ट सर्किट की भी संभावना नहीं क्योंकि इसके लिए हाई टेंपरेचर चाहिए, जबकि जिस समय अग्नि कांड हुआ बारिश हो रही थी।

(जैसा एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड ने घटनास्थल पर जांच में पाया।)

 

मनमाफिक रेट पर बसें अधिगृहीत, बस मालिक ने की थी शिकायत

पल्लवी परिवहन की जो बसें जली हैं, उसे लेकर बस मालिक शिव शर्मा व उनके साथ थाने पर शिकायत करने पहुंचे ऑपरेटर बंटी भदौरिया समेत अन्य अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि गोपालपुरा का अजय जाट उर्फ रिंकू ठेकेदार है। उसी ने लॉकडाउन में मनमाने रेट पर बस अधिगृहीत की थी, जबकि शासन ने 45 रुपए पर किलोमीटर रेट तय कर रखा था। लेकिन ठेकेदार अपने हिसाब से बस मालिकों को भुगतान कर रहा था। इसे लेकर पिछले दिनों शिव शर्मा व रवि शुक्ला ने कलेक्टर को शिकायत की थी। इसके बाद कलेक्टर ने ठेकेदार का 72 लाख रुपए का पेमेंट रोक दिया था। बस मालिक ने आशंका जताई है कि हाल ही में उक्त ठेकेदार से ही शिकायत करने को लेकर रंजिश लग रही है, जिसमें आग लगाने की आशंका है। डीएसपी एचएन बाथम ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है घटनास्थल, पहुंच मार्ग की सभी दिशाओं के सीसीटीवी कैमरे भी चैक करवा रहे हैं।

Leave a Comment