- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
पहले पति का कराया 40 लाख रुपए का बीमा, फिर प्रेमी के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट
एसएएफ जवान की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, मामले में पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि, एसएएफ जवान की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का प्रेमी सीआरपीएफ का जवान है। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि, प्रेमी की तलाश अभी जारी है।
सीआरपीएफ जवान भी है आरोपी
जानकारी के अनुसार, मामला नागझिरी थाना क्षेत्र है, जहां कल पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहने वाले एक एसएएफ जवान बलवीर सिंह की लाश मिली थी। एसएएफ बलवीर सिंह की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया कि, ड्यूटी से लौटने के बाद जवान छत पर ही सोया था। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बलवीर सिंह की हत्या को अंजाम दिया।
हत्या से पहले करवाया पति का 40 लाख का बीमा
आपको बता दें कि, पति की हत्या करने का प्लॉन पत्नी द्वारा काफी पहले से बनाया जा रहा था। वारदात से कुछ दिन पहले ही बलवीर की पत्नी ने उसका 40 लाख रुपए का बीमा करवाया था। ताकि, घटना को अंजाम देने के बाद बीमा राशि का भी फायदा ले सकें। इससे ये तो साफ है कि, हत्या की साजिश लंबे समय से बनाई जा रही थी।