- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
अगर आपसे यूनिवर्सिटी नहीं संभल रही तो इस्तीफा देकर घर जाइए
स्नातक स्तर के सात पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन लिंक खोलकर लेट फीस के नाम पर विद्यार्थियों से 4500 रुपए का अतिरिक्त शुल्क लेने और बीएड-एमएड व एलएलएम पाठ्यक्रम की समय पर परीक्षाएं नहीं कराने को लेकर सोमवार को विक्रम विश्वविद्यालय में मप्र युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। दोपहर करीब 12 बजे मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव बबलू खिंची, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रितेश शर्मा और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंबर माथुर के नेतृत्व में छात्र नेता विश्वविद्यालय पहुंचे थे। विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद पौधारोपण कार्यक्रम से लौट रहे कुलपति प्रो. बालकृष्ण शर्मा और प्रभारी कुलसचिव डॉ. दिव्य कुमार बग्गा को उन्होंने मुख्य द्वार के बाहर ही रोक लिया। इस दौरान खिंची व शर्मा ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों पर आर्थिक भार डालकर रुपए कमाने में लगा है। जबकि न तो समय पर परीक्षाएं होती हैं और न रिजल्ट आते हैं। खिंची ने कुलपति व प्रभारी कुलसचिव से यह तक कह दिया कि उच्च शिक्षा मंत्री के गृह नगर की यूनिवर्सिटी को आप लोग खराब कर रहे हैं। अगर आप लोगों से यूनिवर्सिटी नहीं संभल रही है तो इस्तीफा देकर अपने घर जाइए। यह भी आरोप लगाए कि संबद्धता के नाम पर भी कॉलेजों से रुपए मांगे जाते हैं। जो कॉलेज रुपए नहीं देते, विवि प्रशासन उनकी परीक्षाएं ही नहीं कराता। इस पर कुलपति ने कहा आप जो आरोप लगा रहे हैं, उसके प्रमाण दे दीजिए। मैं तत्काल कार्रवाई करुंगा। आखिरी में लेट फीस के नाम पर लिए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क को स्थगित करने के आदेश जारी करने की मांग करते हुए कुलपति को ज्ञापन दिया।
छात्राओं ने कहा –
समय पर परीक्षाएं तो करवाई नहीं, जनरल प्रमोशन दो प्रदर्शन के दौरान ही बीएड-एमएड पाठ्यक्रम की 10 से अधिक छात्राएं भी विवि पहुंच गईं। बीएड-एमएड पाठ्यक्रम की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं ही अब तक नहीं हो पाई हैं, जबकि अब तक इनके तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो जाना चाहिए थी, जिसके कारण इस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का एक साल खराब हो गया है। छात्राओं ने कुलपति और प्रभारी कुलसचिव से कहा आपने समय पर हमारी परीक्षाएं तो करवाई नहीं, अब हमें भी अन्य विद्यार्थियों की तरह जनरल प्रमोशन दो। छात्राओं ने इस संबंध में कुलपति को एक ज्ञापन भी सौंपा।