- भस्म आरती: त्रिशूल, त्रिपुंड, चंद्र, बिल्व पत्र और गुलाब की माला से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे 'तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा, नंदी हाल में पूजा-अर्चना कर देहरी से किया बाबा महाकाल का अभिषेक
- उज्जैन पुलिस का एक्शन! चाइना डोर पर पूरी तरह रोक, 10 पतंगबाज पर प्रकरण दर्ज
- महाकाल मंदिर के आईटी विभाग का काला सच! ADM की आईडी ब्लॉक कर बेचते थे भस्म आरती की परमिशन, 13 आरोपी गिरफ्तार...
- भस्म आरती: भगवान का अभिषेक कर सूखे मेवे, सिंदूर, आभूषण से किया गया दिव्य श्रृंगार!
महाकालेश्वर मंदिर के डी गेट से सशुल्क दर्शन व्यवस्था बंद
उज्जैन।अनलॉक 1.0 लागू होने के बाद कोरोना नियमों का पालन करते हुए महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को ऑनलाइन माध्यम से अनुमति के बाद दर्शन की अनुमति दी जा रही है। मंदिर प्रशासन ने शंख द्वार और डी गेट स्थित सशुल्क दर्शन काउंटर चालू कर यहां से श्रद्धालुओं को सशुल्क दर्शन व्यवस्था भी शुरू की, लेकिन अब शंख द्वार स्थित सशुल्क दर्शन काउंटर को बंद कर दिया गया है। सामान्य व सशुल्क दर्शन के लिये आने वाले लोगों को शंख द्वार से ही प्रवेश की व्यवस्था लागू की गई है।
महाकालेश्वर मंदिर के डी गेट से अब तक वीआईपी, पुलिस-प्रशासन सहित पुजारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही मीडिया को भी प्रवेश दिया जा रहा था। इसी कड़ी में यहां स्थित सशुल्क टिकिट काउंटर से भी ऐसे लोग जो पूर्व से ऑनलाइन अनुमति नहीं ले पाये उन्हें 251 की रसीद काटकर डी गेट से शीघ्र दर्शन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन पिछले दिनों मंदिर समिति ने इस नियम को बदलकर डी गेट स्थित शीघ्र दर्शन टिकिट काउंटर को बंद कर दिया है। डी गेट से अब विशेष अनुमति प्राप्त लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा, जबकि ऑनलाइन अनुमति वाले दर्शनार्थियों के साथ सशुल्क दर्शन करने वालों को शंख द्वार से प्रवेश देने की व्यवस्था मंदिर प्रशासन द्वारा की गई है।
नये नियम का विरोध हुआ
डी गेट से शीघ्र दर्शन टिकिट धारी के अलावा अनुमति प्राप्त लोग पूर्व में प्रवेश करते थे, लेकिन इसी व्यवस्था में नियमित दर्शनार्थियों के अलावा अन्य लोग भी यहीं से मंदिर में दर्शनों के लिये प्रवेश करने लगे। मंदिर प्रशासन द्वारा डी गेट से बिना अनुमति वालों को प्रवेश नहीं देने के निर्देश के बाद यहां सुरक्षाकर्मियों ने ताला लगा दिया और सिर्फ अनुमति वालों को ही प्रवेश दिया तो डी गेट से नियमित दर्शन के लिये जाने वालों ने इसका विरोध किया।