- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
विक्रम विवि:14 कोर्स की 24 हजार से ज्यादा मार्कशीट ही गलत छाप दी
विक्रम विश्वविद्यालय की लापरवाही का एक ओर मामला सामने आया है। इस बार 14 कोर्स की 24 हजार से अधिक मार्कशीट ही गलत छाप दी हैं। रिजल्ट प्रोसेसिंग करने वाली कंपनी द्वारा इन मार्कशीटों को तैयार किया जाता है। मार्कशीट से विक्रम की ए-ग्रेड को ही हटा दिया गया। जबकि अभी नैक की ए-ग्रेड की अवधि बाकी है। हैरानी वाली बात यह है कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी इन गलत मार्कशीटों पर ध्यान नहीं दिया और कई कॉलेजों को गलत प्रिंट हुई अंकसूचियां ही वितरण के लिए भेज दी गई। नैक से विक्रम विश्वविद्यालय को पांच वर्ष के लिए ए-ग्रेड हासिल हुई थी। इसकी अवधि इस वर्ष नवंबर में समाप्त होना है। विवि को ग्रेड प्राप्त होने के बाद वितरित की जाने वाली अंकसूचियों में भी ए-ग्रेड प्रिंट किया जाता रहा है। विद्यार्थियों को जॉब, अन्यत्र विश्वविद्यालयों या विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए इसका फायदा मिलता है। विश्वविद्यालय में हाल ही में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की एटीकेटी, पूर्व विद्यार्थी, प्राइवेट और रेगुलर की मार्कशीटें छप कर आई हैं। जिसमें से ए-ग्रेड को ही हटा दिया गया। 14 कोर्स की ऐसी 24 हजार 366 मार्कशीटें छपवाई हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम सहित कई पाठ्यक्रमों की मार्कशीटें कई कॉलेजों को भेज दी है। विश्वविद्यालय में रिजल्ट प्रोसेसिंग का काम इंदौर की ओसवाल कंपनी द्वारा किया जाता है। इस कंपनी ने इसी साल एमबीए के दो सेमेस्टर का रिजल्ट भी गलत जारी कर दिया था।