- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
उज्जैन:चेन स्नेचरों का रिमांड, अन्य वारदातों में की पूछताछ
उज्जैन।माधव नगर पुलिस ने दो भाइयों को पकड़कर चेन स्नेचिंग की तीन वारदातों का खुलासा किया था। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।पुलिस के अनुसार ईश्वर सोलंकी और सागर सोलंकी पिता सुभाष सोलंकी निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी को फ्रीगंज में घूमते हुए शंका होने पर गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने एक मार्च को सेठी नगर में रहने वाली लीला खंडेलवाल, संख्याराजे धर्मशाला देवासगेट क्षेत्र में रहने वाली मंजू गर्ग पति जितेन्द्र और श्यामाबाई पति हुकुम पाटीदार निवासी सेठी नगर के साथ चेन स्नेचिंग की वारदातें कबूलीं। पुलिस ने दोनों भाइयों की निशानदेही पर सोने की चेनें बरामद की और कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।