- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
कम्प्यूटर साइंस विभाग में नई प्रयोगशाला निर्माण हेतु 30 लाख स्वीकृत, माधव विज्ञान महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित
माधव साइंस कॉलेज के कम्प्यूटर विभाग में 30 लाख रूपये की लागत से नई प्रयोगशाला का निर्माण किया जायेगा। इस राशि में 15 लाख रूपये कलेक्टर द्वारा जनभागीदारी योजना से स्वीकृत किये जायेंगे। यह निर्णय कलेक्टर संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनभागीदारी समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक में कलेक्टर संकेत भोंडवे ने कहा कि माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं छात्र ग्रामीण स्वच्छता मिशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की एनएसएस की इकाई एक गांव गोद लेकर उस गांव को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करवायें। कलेक्टर ने कॉलेज के केन्टीन एवं सायकल स्टेण्ड को बीओटी आधार पर बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों का शुल्क बढ़ाने में छात्राओं एवं विकलांगों को छूट देने के निर्देश दिये। इसी के साथ मिट्टी परीक्षण के लिये दो मशीनें क्रय करने के निर्देश देते हुए माइक्रो बायलॉजी के छात्रों को मिट्टी परीक्षण का प्रशिक्षण देने को कहा।
बैठक में क्लस्टर गतिविधियों के आयोजन हेतु चार लाख रूपये, अंडर ग्रेजुएट रिसर्च प्रोग्राम हेतु दो लाख रूपये, महाविद्यालय में रखी लोहे की जालियां फिट करने हेतु दो लाख रूपये, माइक्रो बायलॉजी विभाग के उपकरणों हेतु एक लाख रूपये, बीसीए विभाग की कार्यशाला के लिये एक लाख रूपये, रसायनशास्त्र विभाग में सीएनजी कनेक्शन हेतु एक लाख रूपये व फर्नीचर के लिये डेढ़ लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। महाविद्यालय में योग विषय में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, डिप्लोमा पाठ्यक्रम व पीजी डिप्लोमा प्रारम्भ करने हेतु तीन लाख रूपये की स्वीकृति दी गई।
प्रज्ञा पत्रिका का विमोचन
बैठक के बाद कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने माधव विज्ञान महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका प्रज्ञा का विमोचन किया। इस पत्रिका का प्रकाशन प्राचार्य डॉ.उषा श्रीवास्तव ने किया तथा सम्पादक डॉ.शरद नागर हैं। बैठक का संचालन डॉ.ए.के.सक्सेना ने किया तथा महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में डॉ.दीपेन्द्रसिंह रघुवंशी ने जानकारी दी।