कार्तिक मेले में दिखेगा रोमांच और रफ्तार का जादू

शिप्रा के तट पर प्रतिवर्ष लगने वाले कार्तिक मेले में इस बार शहरवासी नए झूलों का रोमांच उठा सकेंगे। मेले में इस बार पुरानों के साथ ही कुछ नए झूले भी आए हैं। अभी मेले की सजावट का कार्य किया जा रहा है। झूलेवाले झूले लगाने के कार्य को अंतिम रूप दे रहे हैं।
शिप्रा के किनारे लगने वाले कार्तिक मेले का शुभारंभ १३ नवंबर को होगा। इस बार रोमांच और रफ्तार का जादू शहरवासियों को देखने को मिलेगा। झूलों में बैठकर जहां शहरवासी रोमांच का अनुभव करेंगे, वहीं मौत का कुएं में रफ्तार का जादू देखेंगे।

मेले में इस बार टोराटोरा, रेंजर, जानविल, ड्रेगन ट्रेन नए झूले आए हैं। इसके अलावा गधा शो, जादू शो भी शहरवासियों को आकर्षित करने को तैयार हैं। फिलहाल कार्तिक मेला ग्राउंड को समतल कर सफाई करने का कार्य किया जा चुका है। अधिकांश दुकानें लग चुकी हैं, झूले लगाने का काम अंतिम चरण में है। टिकट की राशि यथावत: मेले में झूलों में पिछले वर्ष की टिकट दर को इस वर्ष भी यथावत रखा गया है लेकिन नए झूलों का रोमांच उठाने के लिए लोगोंं को कुछ अतिरिक्त राशि खर्च करना पड़ेगी। नए झूलों की टिकट राशि में २० से ४० रुपए का इजाफा किया गया है।

Leave a Comment