चैकिंग में पकड़ाए चोरों से 10 बाइक जब्त

2 कंजर और 2 खरीदारों से पुलिस कर रही पूछताछ

शहर व देहात थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो कंजरों और दो चोरी की वाहन खरीदने वालों को माधव नगर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस अब तक चोरी के 10 वाहन जब्त कर चुकी है। दोपहर में अधिकारियों द्वारा मामले का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवास व शाजापुर के कंजरों द्वारा शहर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। चैकिंग के दौरान दो कंजरों को चोरी की वाहन पर घूमते पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वाहन बेचना कबूला जिसके बाद चोरी की वाहन खरीदने वाले दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। चारों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी के करीब 10 से अधिक वाहन बरामद किये हैं। बदमाशों ने फ्रीगंज क्षेत्र तीन और कायथा से 1 वाहन चोरी की वारदात कबूली जबकि अन्य चोरी के वाहन दूसरे शहर के हैं।

 

4-5 हजार में बेच देते वाहन

पकड़ाये बदमाशों ने माधवनगर पुलिस को बताया कि वाहन चुराने के बाद दूसरे शहर में जाकर 4-5 हजार में चोरी की वाहन बेच देते थे, लेकिन चोरी के वाहनों के कोई कागजात नहीं बनाते थे और लोग बिना कागजात के ही चोरी के वाहन चलाते थे।

Leave a Comment