कवेलू कारखाने की जमीन का कब्जा लेने पहुंचे अधिकारी

उज्जैन। नीलगंगा स्थित कवेलू कारखाने की जमीन का कब्जा लेने प्रशासनिक अधिकारियों की टीम नगर निगम व पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। जेसीबी की मदद से मकानों को तोडऩे का काम शुरू किया गया। करोड़ों रुपये कीमत की कवेलू कारखाने की जमीन का कोर्ट से केस जीतने के बाद प्रशासन द्वारा यहां के रहवासियों को मकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। रहवासियों ने कुछ दिनों की मोहलत मांगी जो आज पूरी होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के अलावा नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से मकानों को तोडऩे का काम शुरू किया गया।

Leave a Comment