महाकाल मंदिर के पुजारी व पुरोहितों का निर्णय:रंगपंचमी पर महाकाल की गेर नहीं, मंदिर में केवल ध्वज पूजन

रंगपंचमी पर 2 अप्रैल को इस बार महाकाल मंदिर से गेर नहीं निकाली जाएगी। केवल मंदिर प्रांगण में ही परंपरागत रूप से ध्वज पूजन किया जाएगा। यह निर्णय मंदिर के सभी पुजारी और पुरोहितों ने लेते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव तथा प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार महाकालेश्वर ध्वज चल समारोह समिति के तत्वावधान में रंगपंचमी की शाम गेर नहीं निकालते हुए केवल मंदिर में ही पूजन-अर्चन कर परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। पूजन के दौरान सभी पुजारी, पुरोहित मास्क लगाकर रहेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।

कलेक्टर करेंगे श्री महाकाल के सेनापति वीरभद्र जी का पूजन

पुजारी प्रदीप गुरु ने बताया शुक्रवार को गोधूलि बेला में कलेक्टर सभामंडप में भगवान श्री महाकाल के सेनापति वीरभद्र जी का पूजन करेंगे। इसके बाद ध्वज लेकर कोटितीर्थ की परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर में होलिका पूजन स्थल पहुंचने के बाद पुनः सभा मंडप में पहुंचेंगे।

Leave a Comment