- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:एडीएम ने अवैध खनन
जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई की गई है। एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने अवैध खनन, आबकारी, गोवंश, खाद्य सुरक्षा और आवश्यक वस्तु अधिनियम आदि से जुड़े मामलों में दोपहिया से लेकर ट्रक-डंपर जैसे 40 वाहनों सहित 3 करोड़ 17 लाख रुपए की संपत्ति राजसात की है। इसके अलावा अवैध खनन पर 33 लाख 65 हजार रुपए, अमानक व मिथ्या छाप खाद्य पदार्थों के कारोबार पर 3 लाख 65 हजार सहित कुल 37 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना भी अधिरोपित किया है।
6900 क्विंटल चावल और ट्रक भी राजसात
आबकारी अधिनियम : 18 प्रकरणों में 12 छोटे-बड़े वाहन जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए के अलावा साढ़े सात लाख रुपए की अवैध मदिरा राजसात की।
मप्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम : 8 प्रकरणों में 40 लाख रुपए कीमत के 9 वाहन व 15 लाख रुपए कीमत के 50 गोवंश राजसात किए।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम : 13 प्रकरणों में 3 लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना विभिन्न फर्म व उनसे जुड़े इन व्यापारियों बाल मुकुंद पिता बद्रीलाल, सागरमल जैन, रितेश खंडेलवाल, अब्दुल गफार, रॉयल कैफे, आकिब नूर, क्षिप्रा ढाबा, मुकेश संगतानी, पप्पू भावसार, सपना कोल्डड्रिंक, अब्दुल अत्तार, पीयूष झांझरी आदि पर किया।
आवश्यक वस्तु अधिनियम : आरोपी राजकुमार कुकरेजा, मनोज जैन, अमित अग्रवाल आदि से जब्त 273.52 क्विंटल चावल एवं ट्रक को राजसात करने के आदेश पारित किए। ऐसे ही एक अन्य प्रकरण में अनिल जैन, विनोद कुमार धूसिया से जब्त 417.20 क्विंटल चावल और ट्रक को राजसात के भी आदेश दिए।
गौण खनिज नियम तथा रेत खनिज अधिनियम : नौ प्रकरणों में एक जेसीबी, तीन ट्रैक्टर, 10 डंपर मय खनिज के जिनका मूल्य 1 करोड़ 33 लाख रुपए है, इनको राजसात करते हुए संबंधित नगर निगम को सौंपा गया है। साथ ही अवैध भंडारण, उत्खनन पर 33 लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना भी किया।