- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
कोरोना का कहर:इन्फेक्शन 25% था, टीआई सिसौदिया ने लिखा- बीच राह में तुम अकेला छोड़कर चली गई
संक्रमण की दूसरी लहर पुलिस और उनके परिवार पर घातक साबित हो रही है। एक माह में शहर के तीन पुलिसकर्मियों की मौत के बाद बुधवार को एक और दुखद खबर सामने आई। भैरवगढ़ थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह सिसौदिया की पत्नी दीप्तिसिंह 45 साल का लंग्स में इंफेक्शन होने से निधन हो गया। दीप्ती सिंह 5 दिन से माधव क्लब रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचाररत थीं। आश्चर्य की बात यह है दीप्ति सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ऑक्सीजन लेवल भी मंगलवार रात तक 92 था। सिर्फ लंग्स में इंफेक्शन बताया था वह भी 25 प्रतिशत।
इसके बावजूद उनकी जान नहीं बची। बुधवार को टीआई सिसौदिया की पत्नी के निधन की खबर लगते ही एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एएसपी अमरेंद्रसिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कोरोना गाइड लाइन के तहत दीप्ति सिंह सिसौदिया का त्रिवेणी मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि पति योगेंद्रसिंह ने दी। मूलत: रतलाम निवासी सिसौदिया वर्तमान में देवास रोड स्थित पार्श्वनाथ सिटी में रहते हैं और उनके दो बच्चे हैं। अधिकारियों समेत पुलिस जवानों ने उन्हें ढांढस बंधाया। बुधवार शाम को सिसौदिया दोनों बच्चों को लेकर रतलाम चले गए।
मुखाग्नि के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली; मंगलवार रात बारह बजे तक दीप्ति सिंह अस्पताल में उपचाररत रहते हुए अच्छे से बातचीत कर रही थीं। ऑक्सीजन लेवल भी 92 था। उनके पड़ोस में एसपी कार्यालय के रीडर चौबे की पत्नी भी भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी से ठीक हो जाओ, तब दीप्ति सिंह ने यह तक कहा कि बस जल्दी छुट्टी हो जाएगी लेकिन अलसुबह उनकी मौत की खबर ने चौंका दिया। पति योगेंद्र सिंह को यकीन नहीं हो रहा था कि पत्नी इस तरह छोड़कर चली गई। उन्हें मुखाग्नि देने के बाद योगेंद्रसिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली कि जन्म जन्मांतर का साथ निभाने का वादा करने वाली मुझसे बीच राह में धोखा देकर चली गई, पर यह मत समझना कि मैं अलग जन्म मैं नहीं मिलूंगा। हमारा साथ जन्म जन्मांतर का है। बस दु:ख इस बात का रहेगा कि अब लड़कर मनाऊंगा किसे।
मुखाग्नि के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली; आई लव यू माय डियर, मैं कमजोर नहीं हूं। जिस तरह तुम दोनों बच्चों का ध्यान रखती थी, मैं भी वैसे ही ध्यान रखूंगा। पिछले साल इसी कोरोना ने नीलगंगा टीआई पाल को छीन लिया, वे भी हंसते हुए ही चले गए- पुलिस महकमे के लिए भैरवगढ़ थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह सिसौदिया की पत्नी का निधन बहुत दु:खद है। बुधवार को महकमे में इसी का जिक्र था और सभी दु:खी थे कि दीप्ति भाभी अच्छी-भली थीं, बहुत स्ट्रांग थीं। मुस्कराती रहती थीं, वे कैसे संक्रमित हो गईं। इस कोरोना ने पिछले साल इसी तरह नीलगंगा टीआई यशवंत पाल को भी छीन लिया। वे भी हंसते हुए ही हम सबके बीच से चले गए।