- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
उज्जैन उद्योग पूरी की कपड़ा फैक्ट्री में आग लगी; दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
उज्जैन की आगर रोड स्थित छोटी उद्योगपुरी की कॉटन फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां लग गई। आग लगने का कारण प्रारंभिक रुप से शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग फैक्ट्री में ऐसी जगह लगी थी कि अंदर जाने में काफी परेशानी हुई। आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन इससे पहले लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
गर्मी के दिनों में अक्सर आग लगने की खबरे सामने आती है। और एक बार फिर छोटी उद्योग पूरी में कपड़ा बनाने की फैक्ट्री में सुबह आग की सूचना दमकल को मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी दीपक कुशवाह ने बताया कि सुबह आग की सूचना मिली थी। यहां अंदर जाने का रास्ते नहीं मिलने के कारण समय पर आग पर काबू नहीं पा सके। एक के बाद के दमकल की 10 से आधी गाड़ियां बुलवानी पड़ी। हालांकि आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है। लेकिन फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि सुबह बिजली बंद हुई थी। जैसे ही बिजली चालू हुई, उसके कुछ देर बाद ही आग लग गई।