- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
एक पॉजिटिव मिला:तीसरी लहर का खौफ और ये दृश्य… उज्जैन में फिर पहुंचा संक्रमण, 1 पॉजिटिव
शहर और जिले में लगातार 13 दिन तक एक भी नया मरीज नहीं मिलने के बाद बुधवार को शहरी क्षेत्र में एक मरीज संक्रमित पाया गया है। इससे पहले 24 जून को 9 मरीज और 23 जून को केवल एक मरीज पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद से लगातार शहर और जिले की सभी तहसीलों में जीरो मरीज आ रहे थे। अनलॉक में मार्केट खुलने के बाद लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की वजह से 13 दिन बाद फिर से संक्रमण ने दस्तक दे दी।
बुधवार को लैब से 1877 लोगों की रिपोर्ट आई है, इसमें एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19092 हो गई है। अनलॉक में दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है लोग बगैर मास्क के यहां-वहां घूम रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन की सख्ती भी कहीं पर नजर नहीं आ रही है। ठेले और गुमटी के बाहर गोले तक नहीं बने हैं। दुकानों पर केवल एक रस्सी बांधी गई है, जिसे पार करके ग्राहक काउंटर तक पहुंच जाते हैं। सब्जी मार्केट, फ्रूट मार्केट और होलसेल तथा रिटेल मार्केट में भारी भीड़ देखी जा सकती है।