- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
केडी पैलेस पर नर्सिंग का छात्र डूबा, दोस्तों के साथ घूमने गया था, मौत
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग का कोर्स कर रहे शाजापुर निवासी छात्र की केडी पैलेस पर डूबने से मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ सोमवार शाम को केडी पैलेस पर घूमने गया था। इसी दौरान नहाने चला गया, जिससे गहरी खो में डूबने से उसकी मौत हो गई।
रात में तैराक व पुलिस बल ने युवक को निकाला और तत्काल अस्पताल भिजवाया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मंगलवार को भैरवगढ़ पुलिस ने साथी दोस्तों के बयान लेने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि रोहित पिता ब्रजमोहन आंजना 22 साल निवासी पोलायखुर्द जिला शाजापुर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रहा था।
उसके साथ इंजीनियरिंग कर रहे दोस्त जितेंद्र पिता प्रेमनारायण आंजना, संजय पिता आनंदीलाल, टीकम पिता रूपसिंह आंजना थे। उनके बयान लेने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि मना करने के बावजूद रोहित नहाने के लिए गया। यह भी बात सामने आई कि सेल्फी लेने के चलते हादसा हुआ। मामले में भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया छात्रों के बयान लिए हैं। उन्होंने नहाने के दौरान ही हादसा होना बताया।
केडी पैलेस पर हर साल हादसे होते हैं, बच्चों को भी पानी में लेकर उतर जाते हैं
केडी पैलेस पर पथरीली जगह है और झरने की तरह पानी का बहाव लोगों काे आकर्षित करता है लेकिन यहां कई बड़े गड्ढे व कुंड हैं। पानी के कारण इनका अंदाज किसी को नहीं है। अक्सर इसी कारण नहाने वाले हादसे के शिकार हो जाते हैं। भैरवगढ़ पुलिस ने बताया कि घटना के समय भी पुलिस जवान तैनात थे।
इसीलिए छात्र को महज दस मिनट के भीतर निकाल लिया लेकिन उसकी सांस थम चुकी थी। लोगों को दिनभर यही समझाइश पुलिसकर्मी देते हैं कि घूमने आएं पर फोटो व सेल्फी तथा नहाने के चक्कर में पानी में न उतरें। हर साल इसी कारण लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं।