- श्री महाकालेश्वर मंदिर में 31 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा दिवाली का पर्व, केसर और चंदन से महिलाएं करेंगी बाबा का उबटन
- भगवान महाकाल के आंगन से हुई पाँच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरुआत, धनतेरस पर मंदिर में हुआ विशेष पूजन-अर्चन; कलेक्टर, एसपी और मंदिर प्रशासक रहे मौजूद
- धनतेरस पर्व आज, भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से होती है आरोग्य की प्राप्ति; आज से आरंभ हुआ दीपावली का पर्व
- भस्म आरती: मस्तक पर तिलक, रजत, आभूषण, भांग, ड्राईफ्रूट अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- दीपावली पर्व: 31 अक्टूबर को महाकाल मंदिर होगी दिवाली की धूम, 1 फुलझड़ी जलाकर की जाएगी दीपावली पर्व की शुरुआत; आतिशबाजी पर भी रहेगी रोक
गंभीर डेम में 282 एमसीएफटी ही पानी, तेज बारिश का इंतजार
शहर में रूक-रूक कर बारिश, 12 घंटे में मात्र 16 मिमी बारिश
उज्जैन।उत्तरी मध्यप्रदेश की तुलना में मालवा और निमाड़ क्षेत्र को अब भी जोरदार बारिश का इंतजार है। जिले में बुधवार से रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। गंभीर डेम में पानी की आवक रुकने के बाद सुबह का लेवल 282 एमसीएफटी रहा।वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 घंटों में कुल 16 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
हालांकि शहर में रुक रुककर बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन जोरदार बारिश की उम्मीद कम ही है। इधर पीएचई अफसरों ने बताया कि गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया में रिमझिम बारिश होने के बाद पानी का लेवल कुछ बढ़ा था लेकिन इस प्रकार की बारिश से गंभीर डेम भरना मुश्किल है। फिलहाल जोरदार बारिश का इंतजार है। बुधवार को गंभीर डेम का लेवल 285 एमसीएफटी था और गुरूवार को जलप्रदाय के लिये पानी लेने के बाद यह लेवल कम होकर 282 रह गया है। शहर में फिलहाल एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है। पीएचई विभाग द्वारा साहेबखेड़ी, शिप्रा और गंभीर डेम से जलप्रदाय के लिये पानी लिया जा रहा है।