- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
- भस्म आरती: तड़के चार बजे जय श्री महाकाल की गूंज से गूंजा उज्जैन, रजत त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
उज्जैन में 6 हजार नकली डीजल जब्त
फूड डिपार्टमें के अफसरों ने शहर में नकली डीजल बेचने वाली दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान 6 हजार लीटर डीजल जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। इसका उपयोग उज्जैन और आसपास की नमकीन बनाने वाली फैक्ट्रियों में भट्टी जलाने में किया जाता था। अधिकारियों ने दो दुकानों को सील भी कर दिया है।
विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि चक कमेड में लक्ष्मी ऑइल पर नकली डीजल बेचा जा रहा है। इस सूचना पर अधिकारियों ने रविवार दोपहर यहां छापा मारा। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर शंकरपुर निवासी शिवराज गुर्जर के ठिकाने पर भी छापा मारा। यहां भारी मात्रा में पाम ऑइल, भट्टी, नकली डीजल आदि सामान मिला। दोनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया।
पूछताछ में पता चला कि ये लोग इंदौर के महू से नकली डीजल लेकर आते थे। इसके बाद यहां आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। इसका उपयोग नमकीन की फैक्ट्रियों और अन्य छोटे उद्योगों में ईंधन के रूप में किया जाता था। इसका लाइसेंस भी इनके पास नहीं था। पूछताछ में पता चला कि बाजार में असली डीजल के भाव करीब 99 रुपए के है। वहीं, यह डीजल 60 से 70 रुपए प्रतिलीटर में मिल जाता था। दोनों जगह से करीब 4 लाख रुपए का 6 हजार लीटर नकली डीजल जब्त किया है।