- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
- गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज: CM डॉ. मोहन यादव ने माथा टेककर किया गुरु गोविंद सिंह जी को नमन, सिख समाज ने किया CM यादव का सम्मान
- भस्म आरती: त्रिशूल, त्रिपुंड, चंद्र, बिल्व पत्र और गुलाब की माला से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे 'तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा, नंदी हाल में पूजा-अर्चना कर देहरी से किया बाबा महाकाल का अभिषेक
छुट्टी के दिन रामघाट पर भीड़, नाव से रख रहे नजरछुट्टी के दिन रामघाट पर भीड़, नाव से रख रहे नजर
उज्जैन। श्रावण मास और छुट्टी का दिन होने के कारण शहर में देश भर के हजारों लोगों का आना जारी है। सुबह महाकालेश्वर, हरसिद्धी सहित अन्य मंदिरों और रामघाट पर लोगों की भारी भीड़ रही। बड़ी संख्या में लोग परिवारों के साथ नदी में स्नान को पहुंचे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिये होमगार्ड जवानों को नाव से गश्त भी करना पड़ी।
मानसून सीजन होने के कारण नदी में पानी अधिक है। बाहर से आने वाले लोगों को रामघाट पर नदी के पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होता ऐसी स्थिति में डूबने की आशंका बढ़ जाती है। पिछले सप्ताह नदी में डूबने से उत्तरप्रदेश, इंदौर सहित अन्य जगहों के 4 लोगों की डूबने से मौत हुई थी। इसके बाद होमगार्ड और नगर निगम अफसरों ने सुरक्षा के उपाय किये जिसके अंतर्गत नदी में अधिक गहराई वाले घाटों पर ट्यूब रखकर रस्सी बांधी गई है इसके अलावा होमगार्ड जवानों द्वारा नाव में सवार होकर नदी में लगातार गश्त करते हुए नदी में उतरकर फोटो, सेल्फी लेने वालों और मस्ती मजाक करने वालों को बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि नदी पर चेतावनी के लिये नगर निगम द्वारा लगाये गये लाउड स्पीकरों में सिर्फ 4 स्पीकर ही चालू हैं बाकि के स्पीकर बंद पड़े हैं।