- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
पिता-पुत्र को फिर कब्र में दफन किया
उज्जैन में पिता-पुत्र की 26 दिन के अंदर खून की उल्टियां होने के बाद मौत के मामले में विसरा लिया गया है। शनिवार को दोनों को कब्र से निकाला गया था। विसरा लेने के बाद दोबारा रविवार को दफना दिया गया। उज्जैन के ग्राम नरवर में मृतकों के रिश्तेदारों ने हत्या का संदेह जताया था। परिवार की एक महिला के वाट्सऐप चैट पर एक युवक से केमिकल मांगने की बात भी समाने आई है। पुलिस ने शनिवार को दोनों के शवों को कब्र से निकाला गया था।
विसरा रिपोर्ट से मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। नरवर निवासी मंसूर खान (55) की जुलाई को खून की उल्टियां होने के बाद मौत हो गई थी। ठीक 26 दिन बाद बेटे अमजद उर्फ बंटी पटेल की भी खून की उल्टियां होने के बाद मौत हो गई थी। इस मामले में अमजद के ससुराल पक्ष के हैदर पटेल ने आपत्ति उठाई थी कि पिता-पुत्र दोनों की मौत एक ही तरह से कैसे हो सकती है।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दोनों के शवों को कब्र से निकालकर विसरा लेने का निर्णय लिया था। पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की मदद से विसरा लेकर रविवार को दोनों के शवों को दफना दिया। पुलिस ने बताया कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा कि कहीं मौत के लिए जहर तो नहीं दिया गया। इसके बाद आगे की जांच की जाएगी। इस मामले में परिवार की ही एक महिला की व्हॉट्सऐप चैटिंग भी सामने आई है, जिसमें वह एक युवक से केमिकल मंगाने की बात कही रही है।