महाकाल दर्शन की व्यवस्था में बदलाव:श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव

श्री महाकालेश्ववर मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था में आंशिक फेरबदल किए गए हैं। मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि वर्तमान में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालु चारधाम मंदिर से लाइन में लग रहे थे। नई व्यवस्था के तहत प्री बुकिंग वाले श्रद्धालुओं और शीघ्र दर्शन से जाने वाले दर्शनार्थियों को भी हरसिद्धि मंदिर के सामने शेर चौराहे से लाइन में लगना होगा। दोनों दर्शनार्थियों को उसी स्थान पर अलग-अलग लाइन से प्रवेश मिलेगा। दर्शनार्थी दर्शन हेतु हरिफाटक की चौथी भुजा से चारधाम पार्किंग तक आएंगे। शेर चौराहे से (हरसिद्धि) लाइन में लगकर श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास के पीछे से होते हुए शंख द्वार से फेसिलिटी सेन्टर में प्रवेश कर भगवान के दर्शन करेंगे व निर्गम रूद्र सागर की ओर चार धाम से ही रहेगा। महाकाल घाटी और बेगमबाग मार्ग पर दर्शनार्थियों का आवागमन निषेध रहेगा। यदि दर्शनार्थी त्रुटिवश महाकाल घाटी या चौबीस खम्बा मार्ग से महाकाल मंदिर के सामने आ जाते हैं तो उन्हें बड़ा गणेश मंदिर मार्ग से आगे निकाल कर हरसिद्धि शेर चौराहे से बेरिकेट में प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार पुजारी, पुरोहित, पत्रकार, ड्यूटीरत कर्मचारी, अधिकारियों की प्रवेश व्यवस्था गेट नं. 04 से रहेगी।

दर्शन के समय में बदलाव नहीं – दर्शन का समय प्रात: 05 से रात्रि 09 बजे तक रहेगा। श्री महाकालेश्वर भगवान के सामान्य दर्शन प्रीबुकिंग के माध्यम से ही होंगे। सभी श्रद्धालु प्रीबुकिंग कराकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट या 48 घण्टे पूर्व की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाकर निर्धारित दर्शन स्लॉट में ही दर्शन हेतु आ सकेंगे। भस्मार्ती के पश्चात सामान्य दर्शनार्थियों के लिये श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु प्रवेश सुबह 5 से रात 9 बजे तक प्रीबुकिंग के माध्यम से होंगे। इस दौरान वीआईपी 250 रुपए टिकिट वाले काउन्टर चालू रहेंगे।

Leave a Comment