- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
आज टीकाकरण महाअभियान-4:उज्जैन में 304 केंद्रों पर टीकाकरण, घर-घर टीका लगाने 84 मोबाइल टीमें बनाईं
टीकाकरण महा अभियान का चौथा चरण आज 27 सितंबर को पूरे जिले में एक साथ चलाया जाएगा। सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू होगा जो रात तक चलेगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आज हम जिले को शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को पहला डोज भी लग जाएगा तो वे काफी हद तक कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगे। इस संबंध में जिले के सभी एसडीएम, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया कि उज्जैन जिले में टीकाकरण के लिए 304 केंद्र बनाए गए हैं। 84 मोबाइल टीम लगाई गई हैं जो सेंटर तक नहीं आ पाने वाले लोगों को टीका लगाने घरों पर जाएंगे। 1628 टीम डोर टू डोर सर्वे करेगी। जिले के विभिन्न केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज प्राथमिकता से लगाया जाएगा।
शहर में 51 केन्द्रों पर कोविशिल्ड व 6 पर कोवैक्सीन लगेगा, प्री बुकिंग की जरुरत नहीं –
कोरोना वेक्सीनेशन के तहत आज शहर में 51 केन्द्रों पर कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन के लिए 6 सेन्टर बनाये गये हैं। गर्भवती एवम धात्री महिलाओं को भी वैक्सीन लगाए जाएंगे। उपायुक्त कल्याणी पांडे ने बताया कि वैक्सीनशन के लिए प्री बुकिंग की जरूरत नही है। सीधे सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाया जा सकता है।
अब तक 13.89 लाख को लगे टीके –
जिले में अब तक 13.89 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। जबकि 6.30 लाख को दूसरा डोज भी लग गया है। रविवार को 2609 लोगों को टीका लगाया गया। जिले का टारगेट 16.15 लाख लोगों को टीकाकरण का है।