जनसुनवाई में 42 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किये गये

जिला स्तरीय जनसुनवाई बृहस्पति भवन सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित हुई। इस दौरान 42 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए निराकरण के लिये निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को जारी किये गये। कलेक्टर संकेत भोंडवे के अलावा अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने भी जनसुनवाई की। जनसुनवाई में भूमि सम्बन्धी आवेदनों को निराकृत करने के लिये सम्बन्धित एसडीएम तथा तहसीलदारों को निर्देश जारी किये गये। साथ ही अन्य सम्बन्धित विभागों की ओर भी दिशा-निर्देश जारी हुए।

जनसुनवाई में खाचरौद के नागेश्वर ने आवेदन दिया कि बंदोबस्त कार्यवाही के बाद उसकी भूमि के नक्शे में त्रुटी आई है, उसे सुधारा जाये। एसडीएम खाचरौद को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम लिंबापिपल्या तहसील उज्जैन के रमेश दयाराम ने आवेदन दिया कि सीमांकन करवाने के बाद उसकी भूमि पड़ोसी अंबाराम के कब्जे में भी पाई गई है। उसे उसकी भूमि का कब्जा दिलवाया जाये। तहसीलदार उज्जैन को निराकरण के निर्देश दिये गये। उज्जैन के भूपेन्द्र सोनी ने आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस प्रकरण को भी उज्जैन तहसीलदार की ओर प्रेषित किया गया। झारड़ा महिदपुर के रमेशचन्द्र परमार ने शिकायत में बताया कि उसके मकान के पीछे की गली में विभिन्न घरों से पानी निकालने का स्थान है, परन्तु पड़ोसी द्वारा बगैर अनुमति के निर्माण किया जा रहा है। इससे पानी के बहने का रास्ता रूक गया है। एसडीएम महिदपुर को मौका निरीक्षण और कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

ग्राम मुंडत बड़नगर के देवीलाल ने आवेदन में बताया कि उसकी खेत की भूमि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क में चली गई है। उसका मुआवजा दिलवाया जाये। सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम बांदका तहसील घट्टिया के हिन्दूसिंह ने गरीब परिस्थिति का हवाला देते हुए मांग की कि उसके पास रहने के लिये मकान नहीं है, अत: मकान उपलब्ध कराया जाये। इस सम्बन्ध में जनपद पंचायत घट्टिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये गये। अवन्तिपुरा उज्जैन की गरिमा बैरागी ने आवेदन में बताया कि उनकी गुजर-बसर का कोई सहारा नहीं है। परिवार में वह और केवल उसकी मां है। उसे कई बीमारियां हैं और वह परेशान है, कोई मदद दिलवाई जाये। उसके आवेदन पर उपचार के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी किये गये। मंछामन कॉलोनी उज्जैन की मायाबाई ने आवेदन दिया कि उसे सफाईकर्मी पद का कार्य दिया जाये। आवेदन पर निगम आयुक्त उज्जैन को निर्देश जारी किये गये।

Leave a Comment