- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
यह लापरवाही ठीक नहीं…80% लोग नहीं पहन रहे मास्क सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से गायब
उज्जैन के बाजारों से अक्षर विश्व की ग्राउंड रिपोर्ट
उज्जैन।महानगर इंदौर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा और हमारे शहर में कोरोना संक्रमितों का बढ़ता आंकड़ा डराने लगा है। ऐसे में तमाम सावधानियां बरती जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा और लापरवाही की जा रही है। बाजारों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग गायब हो चुकी है। बाजारों में 80 प्रतिशत लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो एक प्रतिशत भी नहीं हो रहा है।
जब बाजारों में नजर दौड़ाई तो हालात बुरे नजर दिखाई दिए। टॉवर से चामुण्डा माता चौराहे होते हुए महाकाल मंदिर क्षेत्र पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हवा में था तो अधिकांश लोगों ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया था। यही हाल गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, सराफा, सतीगेट, नई सड़क पर भी दिखाई दिए। शहर के अन्य बाजारों में भी यही स्थिति है।
महाकाल मंदिर में कोविड नियमों का पालन नहीं…
कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है। शहर में भी यही स्थिति है। बावजूद इसके महाकाल मंदिर में लापरवाही बरती जा रही है। प्रशासन मंदिर में कोविड नियमों का पालन कराने में नाकाम नजर आ रहा है। परिसर में एक साथ सैकड़ो लोग जमा हो रहे हैं। दर्शन तथा काउंटर पर प्रसाद खरीदने के लिए लगी दर्शनार्थियों की लंबी कतार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन भी नहीं हो पा रहा है। शीतकालीन अवकाश होने से देशभर से हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे रहे हैं। स्थानीय के साथ ही देशभर से आए हजारों भक्त दर्शन की कतार में घंटो खड़े हो रहे। भारी भीड़ के चलते मंदिर की व्यवस्था भी गड़बड़ाई हुई है। मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी व कर्मचारी परिसर में भीड़ का दबाव कम करने और मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में में नाकाम नजर आ रहे है। प्रसाद काउंटरों पर भी भीड़ के रूप में लोग खड़े हो रहे है।
यह करें, ताकि संक्रमण नहीं फैले
घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं।
हाथों को सैनिटाइज करते रहे या फिर धोएं।
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।