- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
हाटकेश्वर विहार में चोरों का गदर, तीन मकानों के ताले तोड़ लाखों की चोरी,
शिप्रा विहार में लोगों ने पकड़ा चोर
एक ही दुकान में दो बार चोरी करने आया बदमाश पकड़ाया
उज्जैन।हाटकेश्वर विहार में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। तीन मकानों के ताले चटका कर लाखों रुपए के आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए। रहवासियों के अनुसार हथियारबंद 8 से 10 लोगों ने वारदातों को अंजाम दिया हैं। वहीं शिप्रा विहार कॉलोनी में एक चोर को रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया हैं।
चिंतामन सिंहस्थ बायपास स्थित हाटकेश्वर विहार में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 8 से 10 बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है। कॉलोनी के डी सेक्टर में तीन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया हंै। इसमें सबसे बड़ी घटना गौरव मेहरा के निवास पर हुई हैं। पुलिस ने बताया कि गौरव मेहरा काम के सिलसिले में भोपाल गए हुए थे और उनकी मां अंजना मेहरा अपनी बहन रेनू मल्होत्रा के घर सांईधाम कॉलोनी गई हुई थी। इस दौरान मकान सुना था।
बीती रात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर और नगर रुपए चुरा लिया है। पड़ोसियों ने फोन लगाकर घटना की जानकारी दी।
अंजना मेहरा ने पुलिस को बताया कि सोने के दो सेट,दो चेन,चार कंगन और चांदी के आभूषण सहित 25000 रुपए नगद चोरी हुए हैं। इसी सेक्टर में चोरों ने दीपक नागर के घर का भी ताला तोड़ा हैं। दीपक नागर रिश्तेदार के वहां गए हुए थे और घर पर कोई नहीं था। इनके वहां से चोर सोने के आभूषण और दो टॉप्स चुरा ले गए हैं। इनके पड़ोस में रहने वाले पंकज शर्मा के घर का भी ताला तोड़ा, लेकिन चोरों को यहां कुछ भी हाथ नहीं लगा।
यह राशि दुकान गले में रखी हुई थी। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी। इसके बाद सतर्कता रखते हुए रात को जागने लगे थे।बदमाश 5-6 फरवरी की दरमियानी रात फिर आए। इस दौरान हलचल मचने पर हमारी नींद खुल गई। बाहर निकल कर देखा तो एक बदमाश उनके घर की की गैलरी से दुकान में जाने का प्रयास कर रहा था।
इस पर चोर को पकडऩे की कोशिश की और भागने लगा और दीवार से टकरा गया। उसने बचाव के लिए अपने साथियों को भी आवाज दी, लेकिन कोई बचाने नहीं आया इसके बाद बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं। नितिन राठौड़ ने नगझिरी थाने में इसकी सूचना दी और बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया हैं।