हाटकेश्वर विहार में हुई चोरी के सुराग पुलिस को मिले…

बाहरी गैंग दे रही वारदातों को अंजाम

उज्जैन। पिछले दिनों हाटकेश्वर विहार के तीन सूने मकानों पर धावा बोलकर चोरों ने लाखों की नगदी और जेवर चोरी किये थे। नीलगंगा पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू की जिसमें पुलिस को सुराग हाथ लगे हैं।

चिंतामण बायपास स्थित हाटकेश्वर कालोनी में चोरों की गैंग ने तीन मकानों पर धावा बोलकर चोरी की थी। जिसके बाद नीलगंगा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोर गैंग की तलाश शुरू की। टीआई तरूण कुरील ने बताया कि क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों के मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। चोर गैंग शहर से बाहर की है जो वारदात के बाद शहर छोड़कर लौट जाती है।

चोरी की दवा खरीदने वालों की तलाश
दवा बाजार के कर्मचारियों द्वारा दवाओं के पैकेट चोरी कर बेचने के मामले में पुलिस द्वारा तीन पूर्व कर्मचारियों और दो मेडिकल संचालकों को गिरफ्तार कर करीब 10 लाख की दवा के पैकेट बरामद किये गये थे। मामले में पुलिस को चोरी की दवा खरीदने वाले अन्य लोगों की तलाश है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने करीब 30-40 लाख की दवाओं के पैकेट चोरी किये और अलग-अलग मेडिकल संचालकों को बेचे थे। अब चोरी की दवा खरीदने वाले अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Leave a Comment