मिर्च पावडर में कृत्रिम रंग मिलाकर बेचने वालों पर धोखाधड़ी का केस

उज्जैन। आगर रोड़ उद्योगपुरी स्थित मसाला बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने मिलावटखोरों की फैक्ट्री को ध्वस्त किया था। इस मामले में बने सिंह पिता पूरन सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों खाद्य विभाग की टीम ने मसाला फैक्ट्री से लाल मिर्च पावडर के सेम्पल लिये थे सेम्पल फेल हुए और यह सामने आया कि मिर्च पावडर में कृत्रिम रंग मिलाकर धोखाधड़ी की जा रही थी।

इस पर संचालक धर्मेंद्र दयाल पिता रामचंद्र निवासी सरदारपुरा और नितिन पिता सत्यनारायण लोधी निवासी तिरूपति धाम के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

 

Leave a Comment