वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के बाद भी निगम का काम जारी

देर रात से ही घाटों की सफाई में जुटा अमला,

दीपकों से बनेगी कलाकृति और बत्तीयों से खाद…

पर्व स्नान से पहले हुई घाटों की सफाई

उज्जैन।वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के उपयोग में आये दीपक, उसकी बत्ती व तेल को नगर निगम द्वारा बहूउपयोगी बनाते हुए अलग-अलग प्रकार से इन्हें रिसाइकल व रि यूज किया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया कि घाटों पर लगे दीपकों की बत्तियों को अलग से एकत्रित कराने के बाद उसे रिसाइकल कर खाद के रूप में उपयोग किया जा रहा है इसके अलावा दीपकों से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां तैयार कराई जाएगी जिसके लिये कलाकारों को बुलाया गया है।

आयुक्त गुप्ता के अनुसार दीपक जलाने के उपयोग में लिये गये तेल को भी अलग से एकत्रित किया गया है। अब इस तेल का अन्य स्थान पर दीपक जलाने के उपयोग में दिया जायेगा।

तेल की चिकनाई हटाने डाला चूना
घाटों पर दीपोत्सव के बाद बुझ चुके दीपकों का तेल फैल गया था जिससे चिकनाई के कारण लोगों के फिसलकर गिरने का अंदेशा था। नगर निगम द्वारा चिकनाई वाले स्थानों पर चूना पावडर डाला गया।

Leave a Comment