- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- महाकाल के साथ अब मंगलनाथ मंदिर में भी उमड़ रहा भक्तों का दान, 2024 में 4.5 करोड़ का आंकड़ा पार!
अब तक नहीं थमी देवासगेट से इंदौर…इंदौर…इंदौर की आवाज
यातायात और देवासगेट पुलिस का पाइंट फिर भी खुलेआम चल रही बसें
उज्जैन। इंदौर व देवास की बसों को नानाखेड़ा बस स्टैंड से संचालित करने के आदेश है। यदि कोई बस ऑपरेटर इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ चालानी और वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जा सकती है। बावजूद इसके देवासगेट से इंदौर की बसें संचालित हो रही हैं। समस्या यह कि चौराहे और उससे आगे रेलवे स्टेशन, इंदौरगेट की ओर जाने वाला मार्ग वाहनों की कतारों से हमेशा बाधित रहता है।
देवासगेट बस स्टैंड से बडऩगर, घटिया, शाजापुर, तराना के अलावा इंदौर व देवास की बसें भी पूर्व में संचालित होती थी। बसों की संख्या बढऩे और मुख्य चौराहे से अन्य लोक परिवहन के वाहनों का आवागमन होने से हमेशा यातायात बाधित होता था। सडक परिवहन समिति के निर्णय के बाद इंदौर और देवास की बसों के लिये नानाखेड़ा बस स्टैंड निर्धारित किया गया, लेकिन बस आपरेटरों द्वारा मनमानी और पुलिस से मेलमिलाप के चलते आदेश पर अमल नहीं हो पा रहा। वर्तमान स्थिति यह है कि देवासगेट चौराहे से इंदौर की बसें संचालित हो रही है तो यहीं पर सिटी बसें, आटो, मैजिक वाहनों की भी कतार लग जाती है जिस कारण रेलवे स्टेशन, इंदौरगेट की ओर जाने वाला मार्ग बाधित हो जाता है।
नियम का पालन कराने का जिम्मा पुलिस का
प्रशासन द्वारा नियम बनाये जाते हैं उसका पालन कराने का जिम्मा पुलिस का होता है। यातायात डीएसपी राठौर और टीआई पवन बागडी बताते हैं कि देवासगेट चौराहे पर यातायात पुलिस का एक फिक्स पाइंट प्रतिदिन तैनात रहता है। इसके अलावा उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी भी यहां मौजूद रहते हैं। खास बात यह कि देवासगेट पर ही थाना भी है जिसके पुलिसकर्मी चौराहे पर खड़े होते हैं, डायल 100 वाहन भी यहीं खड़ा रहता है। एक साथ इतने पुलिसकर्मी बस स्टैंड पर खड़े होने के बावजूद बस आपरेटरों की ऐसी सेटिंग कि बिना रोक टोक उन्हीं पुलिसकर्मियों के सामने बसों पर लटककर इंदौर, इंदौर, इंदौर की आवाजे लगाते हुए सवारियां बैठाते हैं।
नियम का पालन कराएंगे
देवास व इंदौर के लिये नानाखेड़ा बस स्टैंड निर्धारित किया गया है। यदि कोई बस ऑपरेटर देवासगेट से बसें संचालित करता है, यात्रियों को बसों में बैठाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सत्येन्द्र कुमार शुक्ल,
एसएसपी