- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणामों में अनियमितता पर विरोध
तिरंगा हाथ में लेकर सड़कों पर उतरे युवा
उज्जैन।जनवरी-फरवरी माह में व्यापमं द्वारा मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। कुछ समय पूर्व परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए।
इसके बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।इसे लेकर आज सुबह सैकड़ों परीक्षार्थी कलेक्टर का घेराव करने के लिए पहुंच गए। जमकर नारेबाजी भी की और ज्ञापन दिया गया।
कुछ समय पूर्व ही मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है। कम नंबर वालों का चयन हो गया और अधिक नंबर वाले परीक्षार्थियों का चयन सूची में नाम तक नहीं आया। इसे लेकर ही आज सुबह सैकड़ों परीक्षार्थी देवास रोड से नारेबाजी करते हुए कोठी रोड पर कलेक्टर निवास पर पहुंच गए।
कलेक्टर ने परीक्षार्थियों को कोठी पैलेस पहुंचने के लिए कहा। परीक्षार्थियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें बताया गया है कि लड़कियों का 33 फीसद आरक्षण कोटा था लेकिन इसका पालन नहीं किया गया।
दो बार परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कुछ परीक्षार्थी पहली बार में चयनित तो दूसरी बार चयन सूची से बाहर हो गए। एक्स आर्मी मेन के 10 प्रतिशत आरक्षित कोटे के अनुसार चयन नहीं किया गया। इसी तरह कई अनियमितताएं की गई। इसे लेकर ही परीक्षार्थी आक्रोशित नजर आएं।