- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
जिला चिकित्सालय परिसर में वर्षों से रहने वाले कर्मचारी परिवारों में हड़कंप
उज्जैन:जिला चिकित्सालय परिसर में वर्षों से रहने वाले कर्मचारी परिवारों में हड़कंप
100 बिस्तरों के वार्ड निर्माण के लिए मकान खाली करने का फरमान
उज्जैन।जिला चिकित्सालय परिसर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 100 बिस्तरों का वार्ड निर्माण प्रस्तावित हैं। इसके लिए परिसर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के क्वार्टर को खाली कराया जाएगा अस्पताल प्रबंधन ने 25 कर्मचारियों को 15 दिन के भीतर आवास खाली करने का फरमान जारी किया हैं।
पूरे जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के करीब 50 से अधिक परिवार शासकीय क्वार्टर में आवासरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत परिसर में ही 100 बिस्तरों के वार्ड का निर्माण किया जाना हैं। इसके लिए जिला अस्पताल के मुख्य भवन के पीछे स्थित शासकीय क्वार्टर की जमीन तय की गई है।
वार्ड निर्माण के लिए २5 क्वार्टर तोड़ा जाएगा। सिविल सर्जन सहा मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कहा हैं कि आपको आवंटित भवन 15 दिन में खाली करें। निर्धारित अवधि में भवन रिक्त नहीं करने की स्थिति में प्रशासकीय कार्रवाई की जाएगी।
तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवास…..आवास खाली करने का नोटिस मिलने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप छा गया है। बुधवार को जारी किए नोटिस में आवास को खाली करने की अवधि 15 दिन दी गई है। बताया जाता है कि इन क्वार्टर में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 25 कर्मचारियों का परिवार लंबे समय से आवासरत रद्द है। महत्वपूर्ण बात यह ै कि इन कर्मचारियों को यह नहीं बताया गया है कि क्वार्टर खाली करने के बाद अब कहां जाए।