- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
शराब पीकर घर के बाहर कर रहा था गाली-गलौज…पड़ोसी ने लट्ठ मारकर हत्या कर दी
पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में…..
उज्जैन। पानबिहार में रहने वाला युवक शराब पीने का आदी था। कल दोपहर नशे में धुत्त होकर पड़ोसी को गालियां दे रहा था। पड़ोसी ने लट्ठ से सिर पर हमला उसकी हत्या कर दी। घट्टिया पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
भगवान सिंह पिता देवीसिंह दायमा 26 वर्ष निवासी मोतीपुरा पानबिहार शराब पीने का आदी था। उसके परिजनों ने बताया कि भगवान सिंह शुक्रवार दोपहर पड़ोस में रहने वाले गोकुल मालवीय और उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज कर रास्ते को लेकर विवाद कर रहा था।
विवाद बढऩे पर गोकुल ने लट्ठ से भगवान सिंह के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाये जहां डॉक्टर ने भगवान सिंह को मृत घोषित किया। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। परिजनों के मुताबिक भगवान सिंह की पत्नी तीन वर्ष पहले उसे छोड़कर चली गई थी। बड़ा भाई दिमागी रूप से विक्षिप्त है, पिता भी नहीं हैं, वह घर में अकेला कमाने वाला था, लेकिन सुबह से शराब के नशे में धुत्त हो जाता था।
उज्जैन : ऑटो वाले ने रामघाट पर सवारी उतारी और सूटकेस लेकर चला गया
तलाश करते हुए महिला आरपीएफ थाने के कैमरे देखने पहुंची
बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस से उज्जैन दर्शन करने आई महिला रेलवे स्टेशन से ऑटो में बैठकर रामघाट पहुंची। ऑटो में उसका सूटकेस रह गया। ऑटो वाला सूटकेस लेकर चला गया। महिला सीसीटीवी कैमरे देखने आरपीएफ थाने पहुंची।
पुष्पा रजत पति दयाशंकर निवासी जबलपुर परिवार के तीन लोगों के साथ सुबह बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस से उज्जैन रेलवे स्टेशन उतरी। वह दर्शन करने उज्जैन आई थी। पुष्पा रजत ने बताया कि मालगोदाम से वह ऑटो में बैठी और रामघाट पहुंची जहां ऑटो वाले को रुपये दिये, तभी ऑटो चालक तेजी से वाहन पलटाकर चला गया। उसकी ऑटो में सूटकेस रह गया जिसमें 5 हजार रुपये और कपड़े रखे थे। आसपास तलाश करने पर जब ऑटो चालक का पता नहीं चला तो वह आरपीएफ थाने पहुंची और घटनाक्रम बताकर सीसीटीवी कैमरे चैक किये।