- Ujjain: महाकाल लोक और तपोभूमि में खुलेंगे 2 नए थाने, 150 नए पुलिस पदों को मिली मंजूरी ...
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन पहुंचीं महाकाल मंदिर, 10 मिनट तक किया जाप!
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
बड़ी कार्रवाई:8 लाख की बिजली जलाई, राशि जमा नहीं , डर के कारण कुछ बकायादारों ने 70 हजार की बकाया राशि जमा करवाई
ग्रामीण क्षेत्र के करीब 14 लोगों ने 8 लाख की बिजली जलाई पर बिल की राशि जमा नहीं की। इनमें से 10 हजार या इससे अधिक राशि के बकायादारों के खिलाफ बिजली कंपनी की टीम कार्रवाई कर रही है। इसमें 11 गांव के करीब 14 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक व टीवी, फ्रीज आदि को जब्त कर कुर्की की है।
बिजली कंपनी के ग्रामीण कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ ने बताया उज्जैन ग्रामीण वितरण केंद्र, चिंतामण जवासिया, ताजपुर, मोहनपुरा, सिंगावदा, अंबोदिया, बड़वाई, टंकारिया, मोलखेड़ी, सोड़ंग, रलायाता भोजा गांव के बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें 11 बाइक, एक टीवी, एक फ्रीज व एक कूलर जब्त कर कुर्की की कार्रवाई की है। इन उपभोक्ताओं पर करीब 8 लाख की राशि बकाया है।
कार्रवाई से बचने के लिए बकायादारों ने करीब 70 हजार रुपए जमा भी करवाए हैं। बकायादार उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट की भी जानकारी जुटाई जा रही है। नरवर विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत भी बकायादारों के यहां से बाइक व टीवी-फ्रीज जब्त किए गए हैं।
5000 से अधिक राशि वाले बकायादार 23 हजार से ज्यादा
बकायादारों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी है। इसमें बकायादार उपभोक्ता को पहले नोटिस जारी किए जा रहे हैं और उसके बाद भी बकाया राशि जमा नहीं करने पर टीम कार्रवाई कर रही है। सेठ ने बताया उज्जैन संभाग के अंतर्गत 5000 से अधिक राशि वाले बकायादारों की संख्या 23,150 है, जिन पर करीब 23 करोड़ की राशि बकाया है। बिजली कंपनी की ओर से 10 हजार से अधिक की राशि के बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसमें घर की सामग्री को जब्त कर कुर्की की जा रही है और बकायादार का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है।