- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
कार का कांच तोड़कर लाखों का माल चुराया:होटल में खाना खाने आए परिवार की कार को बदमाशों ने बनाया निशाना
उज्जैन की होटल में परिवार के साथ खान खाने गए युवक की कार का कांच तोड़कर उसमें रखा मोबाइल, पर्स, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी और 15 हजार कैश को बदमाश चोरी कर ले गए। घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस दो आरोपी की तलाश कर रही है।
थाना नीलगंगा क्षेत्र की नसीब होटल में अपने परिवार के साथ खाना खाने आए सार्थक नगर निवासी महेंद्र बोरासी ने कार होटल के बाहर खड़ी की। इसके बाद होटल के अंदर चले गए। बाहर आए तो देखा कि कार का कांच टूटा हुआ है और उसमें रखा सामान भी गायब है। महेंद्र ने बताया कि 9 अप्रैल की घटना है। मैं अपनी कार से होटल नसीब हरीफाटक पर अपने परिवार के साथ रात के करीब 8.30 बजे खाना खाने आया था। कार को होटल के बाहर खड़ी कर दी थी। इसके बाद खाना खाने होटल के अंदर चले गए।
कुछ समय बाद वापस बाहर आए तो देखा कि मेरी कार का कांच फुटा हुआ था। कार के अंदर रखा हुआ पर्स, जिसके अंदर विवो कंपनी का मोबाइल, पर्स, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी तथा चांदी के बच्चे के पैर के कड़े, एक जोड़, 15 हजार रुपए, पत्नी जया बोरासी का पेन कार्ड, आधारकार्ड एवं दो एटीएम कार्ड, आईकार्ड, एचडीएफसी बैंक की चेकबुक, सब कुछ चोरी हो गया।
घटना का सीसीटीवी हुआ वायरल
नसीब होटल के बाहर हुई चोरी की घटना का सीसीटीवी वायरल हुआ। इसमें दो युवक दिखाई दे रहे हैं। पहले दोनों रेकी करते हैं और फिर काले कपडे़ पहना युवक कार के पिछले गेट का कांच तोड़कर उसमें रखा बैग निकाल लेता है। दोनों ने घटना को कुछ ही देर में अंजाम दे दिया। फिलहाल, नीलगंगा पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को तलाश कर रही है