कलाली हटा दो नहीं तो हमें कह दो हम घर खाली कर चले जाएं

उज्जैन। प्रतापनगर पंवासा में कलाली हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को क्षेत्रीय रहवासी माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिला पंचायत में जनसुनवाई के दौरान पहुंचे। यहां पहुंचकर रहवासियों ने कहा प्रशासन ने लिखित में आश्वासन दिया है कि अप्रैल में नये सत्र में उक्त कलाली हटा दी जाएगी लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की। कलाली और बलात्कार की घटना के विरोध में रहवासियों ने चक्काजाम किया तो प्रकरण दर्ज कर लिया। अब अधिकारी कह दे या तो कलाली हटा दो नही ंतो हम अपने घर खाली करके चले जाए।

माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के अनुसार प्रतापनगर पंवासा के रहवासियों द्वारा लंबे समय से कलाली हटाने की मांग की जा रही है। 4 फरवरी को रहवासियों ने मक्सी रोड़ पर चक्काजाम भी किया था, जिस पर प्रशासन ने लिखित में आश्वासन दिया कि अप्रैल के नये सत्र में उक्त कलाली हटा दी जाएगी लेकिन इस मामले में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। कलाली रिहायशी इलाके में है जहां शराबी निकलते हुए महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं। लोगों के साथ मारपीट करते हैं। 3 फरवरी को एक शराबी द्वारा मंदबुध्दि लड़की के साथ रैप की घटना को अंजाम दिया जिसके कारण क्षेत्र में रोष है। शाम को कलाली के पास रोड़ पर ही शराबखोरी होने लगती है। रहवासियों ने मांग की कि रैप पीड़ित युवती को प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि दी जाए एवं 4 फरवरी को चक्काजाम में चिमनगंज थाने में प्रकरण पंजीबध्द किया है उसे वापस लिये जाएं। अजीतसिंह ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल तथा पार्षद आत्माराम मालवीय के साथ पहुंचे रहवासियों ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि उक्त कलाली को रहवासी इलाके से तुरंत हटाने का आदेश दिये जाएं।

Leave a Comment