कोलकाता रेप-मर्डर केस से सबक, उज्जैन पुलिस ने उठाया महत्वपूर्ण कदम; अस्पतालों में पुलिस करेगी सुरक्षा ऑडिट

उज्जैन लाइव, उज्जैन , श्रुति घुरैया:

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या से सबक लेते हुए उज्जैन पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कोलकाता जैसी घटना उज्जैन शहर में न हो, इसके लिए उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने सभी थानों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने इलाकों में सरकारी और निजी अस्पतालों की लिस्ट बनाकर अस्पताल में जाएं। टीम को सीएसपी लीड करेंगे, साथ ही थाने की टीम जाकर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था देखेगी।

इस कार्यवाही के दौरान उज्जैन पुलिस अब शहर के कई निजी और सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा स्तर की जांच कर रही है। पुलिस टीम अस्पतालों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेगी। इस दौरान अस्पतालों के कैमरे, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था, इंट्री-एग्जिट पॉइंट, आने-जाने वालों के नाम और नंबर लेने और अस्पताल परिसर में खाली सुनसान जगह है तो उसे देखकर उसके सुरक्षा उपाय करेगी।

एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, पहले शहर के सभी सरकारी अस्पतालों का सुरक्षा ऑडिट होगा, फिर निजी अस्पतालों का किया जाएगा। वहीं, सभी अस्पतालों में लगे सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस लेंगे ताकि काम पड़ने पर कंट्रोल रूम से इन्हें देखा जा सके। पुलिस टीम अस्पतालों में जाकर इंट्री-एग्जिट कैमरे के एंगल, कर्मचारियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड, अस्पताल में खाली पड़ी जगह की अच्छी से जांच करेगी। साथ ही, अस्पताल का खाली पड़ा परिसर जहां कैमरे नहीं हैं, उन्हें बंद करवाया जाएगा। सिक्योरिटी गार्ड कर्मचारियों की संख्या और कौन-कौन काम कर रहे हैं, सुरक्षाकर्मी नियमित आते हैं या नहीं, इन सभी सुरक्षा उपायों की बारीकी से चेकिंग की जाएगी।

Leave a Comment