- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
भस्म आरती में प्रवेश के नियमों में हुआ बदलाव, अब श्रद्धालुओं को रिस्ट बैंड से मिलेगी एंट्री; गलत तरीके से प्रवेश पर लगेगी रोक
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर को अनेक तकनीकियों से लैस किया जा रहा है। पिछले ही दिनों मंदिर में हाईटेक फायर सिस्टम लगाया गया था। वहीं, मंदिर में एटीएम की तरह लड्डू की मशीन लगने जा रही है, जिसमें रुपए डालने के बाद भक्तों को लड्डू का प्रसाद मिल सकेगा।
इन सभी के बाद अब महाकाल मंदिर समिति और तकनीक मंदिर में लाने जा रही है। इसके चलते अब रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती के लिए मंदिर के अंदर प्रवेश कर सकेगा। यह बैंड श्रद्धालुओं की पहचान को सरल बनाएगा और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेगा।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया, ‘भस्म आरती का टिकट दिखाने के बाद मंदिर के सभी प्रमुख गेटों पर आरएफआईडी रिस्ट बैंड से ही एंट्री होगी। भस्म आरती के दौरान बैंड को पहने रखना जरूरी होगा। इससे बार-बार परमिशन चेक करने की जरूरत नहीं होगी। फर्जी प्रवेश करने वालों पर भी लगाम लगेगी।’