- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर महाकाल मंदिर समिति ने शुरू की खास तैयारियां, प्रवेश द्वार से लेकर नंदीहाल और गर्भगृह को फूलों से सजाया जाएगा
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 19 सितंबर को इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दीक्षांत समारोह में उनके साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी होंगे। ख़ास बात यह है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू इस दौरान उज्जैन आएंगी। यहाँ वे भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगी।
वहीं, प्रशासन ने राष्ट्रपति के दौरे की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति श्री महाकाल लोक का अवलोकन करते हुए भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचेंगी। इसी बीच जानकारी मिली है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन रोड का भूमिपूजन करेंगी। हालांकि अभी उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आना बाकी है। वहीं, राष्ट्रपति के आने-जाने के लिए मार्ग का निर्धारण कर अंतिम निर्णय राष्ट्रपति भवन से आने वाले स्टाफ द्वारा लिया जाएगा।
बता दें, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर महाकाल मंदिर समिति ने भी खास तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रपति के आगमन पर मंदिर समिति द्वारा मंदिर के नंदीहाल और गर्भगृह को फूलों से सजाया जाएगा। राष्ट्रपति जिस प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगीं, उस मार्ग से मंदिर के अंदर तक फूलों से सजावट करने के साथ ही रेड कारपेट बिछाया जाएगा।
बता दें, राष्ट्रपति पहली बार उज्जैन ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आ रही हैं। इसके लिए मंदिर में उनके आने वाले प्रवेश द्वार से मंदिर तक सजावट की जाएगी। वहीं भगवान महाकाल के गर्भगृह और नंदी हॉल में फूलों से साज-सज्जा करने के निर्देश मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने दिए हैं।