दिगंबर जैन सामाजिक संसद के फिर अध्यक्ष बने चायवाला

उज्जैन। दिगंबर जैन समाज की सामाजिक संसद के चुनाव में अशोक चायवाला पुनः तीन साल के लिए अध्यक्ष चुने गए हैं। जीत की घोषणा के बाद निकले विजयी जुलूस में समर्थकों ने जमकर गुलाल उड़ाया।
पार्श्वनाथ पंचायती मंदिर फ्रीगंज पर रविवार सुबह 10 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, जो शाम 4 बजे तक चला। 1544 मतदाताओं ने वोट किया। शाम को परिणाम घोषित कर दिए गए। चायवाला को 1030 तथा शैलेंद्र जैन को 534 मत प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारी सुबोध जैन ने चायवाला को विजयी घोषित किया।

ज्ञात रहे कि यह चुनाव 26 फरवरी को होने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में कुछ लोगों ने वाद दायर किया और न्यायालय से उन्हें स्टे मिल गया था। बाद की तारीख में सुनवाई के बाद निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के लिए 12 मार्च की तिथि घोषित की थी।

Leave a Comment