- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
सिंहस्थ 2028: प्रयागराज कुंभ से सीखकर, उज्जैन तैयार करेगा सिंहस्थ 2028 के लिए मजबूत प्रबंधन रणनीति
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन, जो आस्था और परंपरा का केंद्र है, 2028 में एक बार फिर विश्व प्रसिद्ध सिंहस्थ कुंभ मेले की मेजबानी करेगा। इस महासंगम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। वहीं, श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए उज्जैन प्रशासन नई तकनीकों को अपनाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके तहत, उज्जैन के कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी जल्द ही प्रयागराज कुंभ की व्यवस्थाओं का अध्ययन करेंगे।
बता दें, महाकुंभ—हिंदू धर्म का सबसे बड़ा आस्था का उत्सव, जहां आस्था और परंपरा की लहरें मिलती हैं। यह आयोजन न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व के करोड़ों श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाता है। वहीं, हर 12 साल में, उज्जैन की तरह ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन होता है। इस बार वहां 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसी वजह से उज्जैन के अधिकारियों की एक टीम प्रयागराज कुंभ की व्यवस्थाओं का अध्ययन करने जाएगी, ताकि वे सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम कर सकें। बता दें, उज्जैन प्रशासन का उद्देश्य है कि सिंहस्थ 2028 का आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित हो।