महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म …

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

महाकाल मंदिर में अब एक बदलाव किया गया है, जो हर श्रद्धालु के लिए राहत की खबर है! अगर आप भी महाकाल के भस्म आरती में शामिल होने का सपना देख रहे थे, तो अब आपके लिए एक नई सुविधा सामने आई है। पहले जहां श्रद्धालुओं को भस्म आरती की अनुमति लेने के लिए उज्जैन दो दिन पहले आना पड़ता था, वहीं अब आप इसे सिर्फ एक दिन पहले भी प्राप्त कर सकते हैं!

दरअसल, मंदिर प्रशासन ने भस्म आरती के फॉर्म को अब 9 घंटे पहले वितरित करने का नया नियम लागू किया है। इसका मतलब है, अब श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने के एक दिन पहले शाम 7 बजे नंदी द्वार से फॉर्म ले सकते हैं और फिर रात 8 से 12 बजे के बीच भस्म आरती सेंटर पर अपनी जानकारी और फोटो के साथ अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। वहीं, इस नए नियम के लागू होने से अब कुल 300 श्रद्धालुओं को यह सुविधा मिलेगी और वे अपनी भस्म आरती की अनुमति जल्दी और आसानी से ले सकेंगे।

बता दें, पहले फॉर्म केवल सुबह 8 से 9 बजे तक ही जमा किए जाते थे, लेकिन इस बदलाव से श्रद्धालुओं का समय और मेहनत दोनों बचेंगे। अब महाकाल की भस्म आरती में शामिल होना और भी आसान हो गया है। यात्रियों के लिए यह बदलाव न केवल समय बचाएगा, बल्कि यात्रा को और भी आरामदायक और सुविधाजनक बना देगा।

Leave a Comment