Breaking News: BJP विधायक सतीश मालवीय के भाई ने अपने बेटे को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम; पैसे के विवाद ने किया खून!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के घट्टिया से बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के परिवार से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। उनके भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह सनसनीखेज वारदात सोमवार को उज्जैन के सुचई गांव में हुई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से दो गोलियां दागीं—एक सिर में और दूसरी छाती में, जिससे अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच किराना दुकान के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मंगल मालवीय आपा खो बैठे और बंदूक उठा ली। गुस्से में उन्होंने अपने बेटे अरविंद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बता दें, 30 वर्षीय अरविंद शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। पिता के हाथों बेटे की मौत से परिवार सदमे में है।
मंगल मालवीय, जो पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे भी हैं, को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी? क्या यह सिर्फ पैसे का झगड़ा था या कोई और पुराना विवाद? पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।