- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सॉफ्टवेयर में खराबी, नहीं लग पा रहे 108 को फोन
उज्जैन। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए शुरू की गई १०८ एम्बुलेंस की योजना काफी समय से सॉफ्टवेयर में खराबी के चलते वेंटीलेटर पर है। १०८ एम्बुलेंस को घंटों तक कोशिश करने के बाद भी फोन नहीं लग पा रहे हैं जिससे मरीजों की जान सांसत में है। ऐसा भोपाल में सॉफ्टवेयर की परेशानी के चलते सिस्टम हैंग होने से हो रहा है। सिस्टम हैंग होने पर वह घंटों तक उसी स्थिति में रहता है, इस बीच यदि कोई भी १०८ को कॉल करता है तो कॉल नहीं लगता है।
शुक्रवार सुबह भी कॉल नहीं लगने से एक मरीज की जान जोखिम में आ गई। दरअसल, सुबह करीब ८.३० बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर ६ पर अपने रिश्तेदार से मिलने पहुंचे वीरेंद्रसिंह पिता चतुरसिंह (६५) निवासी सुदामानगर का अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ गया जिससे उन्हें घबराहट, बेचैनी और पसीना आने लगा।
उनके साथ आए परिजनों व यात्रियों को लगा कि उन्हें हार्टअटैक आया है। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने १०८ को कॉल लिया लेकिन कॉल नहीं लगा। इस दौरान गश्ती कर रहे आरपीएफ के जवान भी पहुंच गए। एसआई वीरमसिंह ने बताया रेलवे के डॉक्टर को भी सूचित किया था लेकिन वे छुट्टी पर हैं। इसके बाद १०८ एम्बुलेंस को कॉल किया लेकिन फोन नहीं लगा। इसके बाद परिजन उन्हें ऑटो से देवास रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए।