भूतड़ी अमावस्या : हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

उज्जैन। भूतड़ी अमावस्या पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने बावन कुंडों में डुबकी लगाई। सुबह से श्रद्धालु वहां पहुंचना शुरू हो गए। वहां पूजा-पाठ के बाद श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
शहर के बाहरी क्षेत्रों से से श्रद्धालुओं की तादाद हजारों में रही। बताया जाता है कि बावन कुंड में स्नान करने से ऊपरी प्रेत बाधाएं दूर होती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग अपने साथ कई ऐसे लोगों को लेकर पहुंचे जिन पर ऊपरी प्रेत बाधाएं का चक्कर होता है।

उनके चीख पुकार से कुंड गूंज उठा। उन्हें कुंड में स्नान करवाया गया। श्रद्धालुओं ने कहा इससे प्रेत बाधाएं समाप्त हो जाती है। श्रद्धालुओं ने भैरव मंदिर पर पूजा-अर्चना की। कई श्रद्धालु अपने साथ खाना बनाने का सामान लेकर भी आए जिन्होंने आसपास खेतों में दाल-बाटी बनाकर भोजन का लुत्फ लिया।

Leave a Comment