- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में लव जिहाद की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस का एक्शन मोड: छात्राओं को जागरूक करने निकली महिला पुलिस अधिकारी, 7 दिवसीय अलर्ट अभियान शुरू
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बिछड़ोद गांव में हाल ही में सामने आई लव जिहाद और यौन शोषण की गंभीर घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। सोमवार को उज्जैन की घट्टिया तहसील स्थित बिछड़ोद गांव में चार हिंदू युवतियों के साथ लव जिहाद के नाम पर दुष्कर्म किया गया और उनके वीडियो भी बनाए गए। जैसे ही यह खबर सामने आई, गांव में आक्रोश भड़क उठा और ग्रामीणों ने आरोपियों के घर पर पथराव कर आग लगा दी। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और उज्जैन पुलिस ने छात्राओं को जागरूक करने के लिए सात दिवसीय विशेष अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस की महिला अधिकारी अब स्कूल-कॉलेजों में दे रही चेतावनी
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर इस अभियान में महिला पुलिस अधिकारी स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग सेंटर और कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्राओं को लव जिहाद जैसे षड्यंत्र से बचाव के तरीके बता रही हैं। देवास गेट थाना प्रभारी अनिल पाराशर गुरुवार और शुक्रवार को शासकीय कालिदास महाविद्यालय पहुंचीं और छात्राओं को विस्तार से समझाया कि कैसे झूठी पहचान, भावनात्मक जाल और सोशल मीडिया के जरिए होने वाले छल से सतर्क रहें।
सूचना देने वाले को ₹10,000 का इनाम और नाम रहेगा गोपनीय
एसपी प्रदीप शर्मा ने साफ शब्दों में कहा है कि बिछड़ोद में सामने आई घटना गंभीर है और ऐसी पुनरावृत्ति को रोकना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए हमने पूरे जिले में 7 दिन का महिला जागरूकता अभियान शुरू किया है। साथ ही अगर किसी को लव जिहाद या इस तरह की साजिश की जानकारी मिलती है और वह पुलिस को इसकी सूचना देता है, तो उस व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और उसे ₹10,000 रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।
बता दें, यह पहली बार है जब उज्जैन पुलिस ने इतने संगठित तरीके से छात्राओं को सीधे लव जिहाद से संबंधित मामलों को समझाने और सतर्क करने की पहल की है। उज्जैन के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की घटनाओं के बाद इस मॉडल को अपनाने की तैयारी है।