- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
कांग्रेसियों ने कहा- फीडबैक के लिए लगाएं पेटी, अफसरों ने किया इनकार
उज्जैन । भस्मारती को सशुल्क करने के विरोध में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति कार्यालय का घेराव कर दिया। उनका कहना था भस्मारती सशुल्क करने पर श्रद्धालुओं से फीडबैक लेने के लिए मंदिर में कोई पेटी तक नहीं लगवाई है। मंदिर प्रबंधन चाहता ही नहीं कि श्रद्धालु कोई सुझाव दें।
उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल सहित कार्यकर्ता शाम 5 बजे मंदिर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार शेखर चौधरी से चर्चा की लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद कार्यालय के सामने ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे डटे रहे। कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद मंदिर में तीन पेटियां तो लगवाई लेकिन उन पर भस्मारती शुल्क को लेकर शिकायत नहीं लिखा। इसे लेकर मंदिर कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं में बहस हुई। आखिर में कलेक्टर के नाम अधिकारियों को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं का कहना है जब तक भस्मारती शुल्क वापस नहीं लिया जाता, प्रदर्शन जारी रहेगा। रविवार से शहर के प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए विरोध दर्ज कराया जाएगा।