उज्जैन ITI में एडमिशन का सुनहरा मौका: 265 सरकारी और निजी कंपनियों में मिलेगा सीधा रोजगार, 1444 सीटों पर दाखिले शुरू; अंतिम तिथि 16 जून 2025!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

प्रदेश की 10 प्रमुख संभागीय आईटीआई संस्थाओं में से एक – उज्जैन आईटीआई में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस साल यहां 1444 सीटों पर पंजीयन और प्रवेश के लिए मौका मिल रहा है। इस संबंध में संस्थान के प्राचार्य के.एल. सुनहरे ने जानकारी दी कि प्रवेश की अंतिम तिथि 16 जून 2025 तय की गई है। प्रवेश प्रक्रिया के लिए एमपी ऑनलाइन, मोबाइल एप या आईटीआई संस्था में हेल्प डेस्क के जरिए आवेदन किए जा सकते हैं।

उज्जैन आईटीआई की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां 25 से ज्यादा टेक्निकल ट्रेड्स संचालित किए जा रहे हैं, जैसे – फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिज़ाइनिंग, स्टेनो हिंदी, सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मेकेनिकल, कोपा, टर्नर, मशीनिस्ट, प्लंबर, पेंटर, कारपेंटर आदि।

यहां लड़कियों के लिए भी बड़ी संख्या में मौके हैं। संस्थान की कुल सीटों में से 35% सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। साथ ही महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रशिक्षण वातावरण और अनुभवी ट्रेनर्स की निगरानी में ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे 100% रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं।

शासन की योजनाओं जैसे – ‘हुनर’, ‘दक्ष’, ‘पहल’, ‘आईटीआई चले हम’ के तहत यहां तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे विद्यार्थी शासकीय विभागों (जैसे रेलवे, मेट्रो रेल, PWD, विद्युत मंडल, मंत्रालय) और निजी मल्टीनेशनल कंपनियों (जैसे होंडा, मारुति, आयशर, टाटा इंटरनेशनल, गजरा गियर्स, सुजलॉन, सांची, महिंद्रा मोटर्स) में सीधा रोजगार और अपे्रंटिस प्राप्त कर सकते हैं।

DST यानी ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के तहत छात्र-छात्राएं पढ़ाई के दौरान ही कंपनियों में जाकर ट्रेनिंग करते हैं। उज्जैन और देवास की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे टाटा इंटरनेशनल, गजरा गियर्स, प्रतिभा स्वराज, सांची दुग्ध संघ, वीई कमर्शियल, महिंद्रा मोटर्स में युवाओं को ट्रेनिंग और जॉब का सीधा फायदा मिलता है।

युवाओं को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ 12वीं की मान्यता प्राप्त मार्कशीट भी प्राप्त होती है, क्योंकि कई दो वर्षीय कोर्सेज में विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की हिंदी या अंग्रेजी की परीक्षा देकर 12वीं पास का प्रमाण प्राप्त कर सकते हैं। इससे आगे की पढ़ाई जैसे पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में सेकंड ईयर, और उसके बाद इंजीनियरिंग में थर्ड सेमेस्टर में प्रवेश पाने का रास्ता खुलता है।

आईटीआई उज्जैन में प्रदेश की एकमात्र मैकाट्रॉनिक्स ट्रेड भी संचालित हो रही है, जिसमें ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी नई तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा CNC मशीन और 3D मैन्युफैक्चरिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी संस्थान में मौजूद हैं।

संस्थान में सेना में भर्ती (अग्निवीर योजना) के लिए भी खास सुविधा उपलब्ध है, जहाँ ITI पास युवाओं को प्राथमिकता मिलती है।

अभी तक उज्जैन आईटीआई में 1600 से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, और मेरिट लिस्ट 23 जून 2025 को जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा और उसके बाद ऑनलाइन सत्यापन के जरिए प्रवेश सुनिश्चित होगा।

महिला अभ्यर्थियों में तकनीकी शिक्षा के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है। कई महिला प्रशिक्षार्थी आज रेलवे, मंत्रालय, बिजली विभाग, रेडीमेड गारमेंट्स और फैशन डिज़ाइनिंग की बड़ी कंपनियों में नौकरी कर रही हैं।

तो अगर आप 8वीं या 10वीं पास हैं और टेक्निकल फील्ड में एक सुनहरा करियर बनाना चाहते हैं – तो यह मौका मत चूकिए। उज्जैन आईटीआई से प्रशिक्षण लेकर रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की जा सकती है।

Leave a Comment