- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन सवारी में परिवार से बिछड़ी 60 वर्षीय महिला, पुलिस की मुस्तैदी ने परिजनों से मिलाया; गूगल-सोशल मीडिया बना सहारा!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
श्रावण माह की दूसरी सवारी में सोमवार को उज्जैन में उस वक्त भावुक क्षण देखने को मिले, जब महाकाल दर्शन के लिए आई एक वृद्ध महिला अपने परिवार से बिछड़ गई। भीड़भाड़ के माहौल में 60 वर्षीय सुमन तोमर, जो आगर जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम घुसियाना की निवासी हैं, परिवार से अलग हो गईं। शाम करीब 4 बजे सवारी के दौरान एक राहगीर की मदद से वह महाकाल थाने पहुंचीं।
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल के निर्देश पर एएसआई चंद्रभान सिंह चौहान ने तत्काल महिला की पहचान और परिजनों की तलाश शुरू की। पहले सोशल मीडिया पर फोटो व जानकारी साझा की गई, लेकिन रात तक कोई जानकारी नहीं मिली। इस बीच महिला को थाने में ही रोका गया, जहां महिला पुलिसकर्मियों की निगरानी में उन्हें भोजन और विश्राम की व्यवस्था कराई गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गूगल के माध्यम से ग्राम घुसियाना की जानकारी जुटाई और गांव के सरपंच तथा स्थानीय नागरिकों के नंबर निकाले। मंगलवार सुबह आखिरकार महिला की बेटी से संपर्क हो गया और कुछ ही घंटों में परिजन महाकाल थाने पहुंच गए। मां-बेटी की भावुक मुलाकात वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों की आंखें नम कर गई।
इस घटनाक्रम के बीच एएसआई चौहान ने यह भी बताया कि परिजन महिला के लापता होने के बाद भी थाने नहीं आए, बल्कि पूरे शहर में इधर-उधर उन्हें ढूंढते रहे। यदि वे सीधे थाने पहुंचते, तो जल्द मिलन संभव हो जाता।
उज्जैन पुलिस ने इस अवसर पर एक अपील भी जारी की है, जिसमें श्रावण-भादो के दौरान महाकाल दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि भीड़ वाले स्थानों पर विशेष रूप से वृद्धजनों और बच्चों का ध्यान रखें। किसी के गुम हो जाने की स्थिति में तुरंत निकटतम पुलिस थाने में सूचना दें, ताकि समय रहते मदद की जा सके।